मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

8 नवम्बर, 2015 (रविवार) की बैठक के लिए सादर आमंत्रण

8 नवम्बर, 2015 (रविवार) की बैठक के लिए सादर आमंत्रण
(कृपया इस सूचना को Whats App Group व फेसबुक पर अधिक से अधिक शेयर करें।)

आदरणीय मित्रों! सदर नमस्कार।
अब इंतजार खत्म हुआ। समाज को नई दशा एवं दिशा देने के महाभियान को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी एवं एवं सभा की आम बैठक आगामी 8 नवम्बर, 2015 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में होने जा रही है। इस बैठक में सभी कश्यप भाई एवं बहन सादर आमंत्रित हैं।
इन बैठकों के मुख्य एजेंडे इस प्रकार हैं:
1. आम बैठक:
1. इस बैठक में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) और कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों से अवगत करवाया जायेगा और धर्मशाला के आय-व्यय को समाज के बीच रखा जायेगा।
2. समाज को आगे बढ़ाने के लिए बैठक में भाग लेने वाले सभी बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से सुझाव लिये जाएंगे।
3. समाज को नई दशा एवं दिशा देने के लिए सक्रिय रूप से जुड़ने के इच्छुक समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों का चुनाव किया जायेगा।
4. इस बैठक में कोई भी व्यक्ति सभा एवं धर्मशाला से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत अथवा सुझाव अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया को दर्ज करवा सकेंगे।
5. समाज की उन्नति एवं विकास के लिए आगामी कौन-कौन से कदम उठाये जायें, यह भी बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा।

2. मुख्य प्रशासनिक कमेटी:
1 यह कमेटी धर्मशाला कुरूक्षेत्र में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करेगी।
3. धर्मशाला की मौजूदा अस्थायी प्रबन्धन कमेटी के कार्यों का निरीक्षण करेगी।
4. समाजहित में आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी।
5. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा।
6. सदस्यता अभियान की पूर्ण सफलता के लिए हरियाणा के हर जिले के हर गाँव के हर घर तक पहुंचने की कारगर नीति बनाई जायेगी और सदस्यता अभियान चलाने वाले प्रतिनिधियों को सूचीबद्ध किया जायेगा।
7. समाज से मिले सुझावों और शिकायतों पर गम्भीरता से गौर किया जायेगा और उन पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
मित्रों! आपसे नम्र निवेदन है कि समाज की आम बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना समुचित योगदान दें।
नोट: 1. जो व्यक्ति समाज की सक्रिय सेवा करने और समाज की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जुड़ना चाहते हैं अथवा समाज के सदस्यता अभियान के लिए प्रतिनिधि बनने की इच्छा रखते हैं, वे खास तौर पर सभा की आम बैठक में जरूर से जरूर पहुंचें। ऐसे सुनहरे मौके बार-बार नहीं आते हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए नौजवानों से विशेष आह्वान किया है कि वे आगे आऐं और समाज का नेतृत्व करें।
2. अगर आपके पास समाजहित में कोई सुझाव अथवा शिकायतें हैं तो उन्हें बैठक में रखें अथवा नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। उन पर बैठक में गम्भीरता से गौर किया जायेगा।
3. इस सूचना को समाजहित में अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
-(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल एवं Whats App No : 9416629889

कोई टिप्पणी नहीं: