रविवार, 20 जून 2021

कश्यप समाज द्वारा गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया


कश्यप समाज द्वारा गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया

आज कश्यप समाज ने सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के नेतृत्व में गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप का उनके पैतृक गाँव सीसर खास (रोहतक) में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया। सबसे पहले सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सुनीता कश्यप के माता-पिता श्रीमती जमना देवी व श्री ईश्वर सिंह कश्यप को क्रमशः शॉल व चद्दर से सम्मानित किया और 11000/- रूपये की नगद भेंट किये। इसके बाद उन्होंने गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को 11000/- रूपये की धनराशि भेंट करके सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने सुनीता को एक देशी घी का पीपा भी उपहार स्वरूप भेंट किया।


इस अवसर पर सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने अपने मुख्य सम्बोधन में कहा कि सुनीता कश्यप की सफलता के पीछे उसके माता-पिता की असीम मेहन और अटूट संघर्ष रहा है। इसीलिए, पहला सम्मान उन्हीं का होना चाहिए। उन्होंने सुनीता के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हहुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह भविष्य में भी इसी तरह पूरी ईमानदारी व सच्ची नियत से मेहनत करेगी और अपने परिवार एवं समाज व देश का नाम रोशन करेगी। उन्हें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज, प्रशासन, पंचायत व सरकार से पुनः आह्वान किया कि वे सुनीता कश्यप जैसी प्रतिभाओं की बढ़चढ़कर मदद करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री करता राम कश्यप जी, सेवानिवृत डी.एस.पी. ने करनाल टीम के वरिष्ठ सदस्यों श्री नाथीराम कश्यप, श्री माईलाल कश्यप, सब-इंस्पेक्टर श्री नफे सिंह कश्यप, श्री जयभगवान कश्यप, श्री सचिन कश्यप व श्री नरेन्द्र सिंह कश्यप आदि के साथ संयुक्त रूप से 1,01,000/- रूपये की धनराशि का चैक भेंट किया और सुनीता कश्यप को आशीर्वाद दिया।

इसके उपरांत अंबाला टीम की तरफ से युवा समाजसेवी श्री तरसेम सिंह कश्यप, श्री सुरेन्द्र सिंह कश्यप, श्री नरेन्द्र सिंह कश्यप, श्री नायब सिंह कश्यप आदि ने संयुक्त रूप से 51000/- रूपये की नकद धनराशि भेंट करके गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप का सम्मान किया।

इनके अलावा अखिल भारतीय कश्यप, निषाद मल्लाह विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरचरण सिंह कश्यप जी ने गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को 31000/- रूपये की धनराशि भेंट करके सम्मानित किया और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उन्हें यथोचित मदद दी जाती रहेगी।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ सांसद (राज्यसभा) श्री रामचन्द्र जांगड़ा जी ने भी गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को सम्मान स्वरूप  11000/- रूपये की धनराशि भेंट किए और सरकार की तरफ से अन्य यथासंभव मदद दिलवाने का भी पूरा भरोसा दिलाया।

इनके साथ ही युवा समाजसेवी श्री दिनेश कश्यप ने वरिष्ठ समासेवियों डा. कर्मपाल कश्यप, डा. दलबीर कश्यप, श्री सुरेन्द्र त्यौवड़ा, मास्टर विनोद मालड़ा के साथ अपनी शाहाबाद, कुरूक्षेत्र की की टीम की ओर से गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को 5100/- रूपये की धनराशि भेंट करके सम्मानित किया।

इनके साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी श्री चतर सिंह कश्यप जी, बिलासपुर (यमुनानगर) ने आशीर्वाद स्वरूप गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप् को 5000/- रूपये की नकद धनराशि से सम्मानित किया। 


इस भव्य सम्मान समारोह में गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को यथा सामर्थ नकद धनराशि भेंट करके सम्मानित करने वाले समाजसेवियों का दिनभर तांता लगा रहा। इस सम्मान समारोह को सफल बनाने वाले और गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप को मदद करवाने की मुहिम को मजबूती देने के लिए सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने वरिष्ठ समाजसेवी रिटायर्ड डी.एस.पी. श्री करता राम कश्यप जी व युवा समाजसेवी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ सहित सभी समाजसेवी भाईयों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस नेक काम में सहयोग करने के लिए उनकीं खुले मन से प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे इसी तरह एकता एवं जागरूकता का परिचय दें और समाज को उन्नति एवं प्रगति के नए शिखर पर ले जाने में अपना योगदान दें।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’

मोबाईल नं.: 9416629889

6 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Uttam kaarya

Unknown ने कहा…

Kashyap samaj ager ESA hi kaam kare to kamyab Hoge *****Jay kashyap Raj ****
9528074294

Unknown ने कहा…

Shamli gomtipur 9528074294

Unknown ने कहा…

इसी तरह कश्यप समाज को सहयोग करना जरूरी है सभी कश्यप भाइयों से निवेदन है कि यथाशक्ति अपने समाज के प्रतिभावान छात्रों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें

Unknown ने कहा…

जो पहले बोले वह कुंडी खोलें ।
जो बाबा जी ने सुनीता कश्यप के माता पिता वह सुनीता कश्यप को सम्मानित वह प्रोत्साहित किया ।
सदा जय हो अनंत नाथ जी की।
आदेश गुरुजी
ओम शिव गोरक्ष मस्त नाथ नमः

Unknown ने कहा…

I am very grateful to all dignitaries for respecting the golden girl Sunita Kashyap for her betterment in future.We should come together to help such brilliant and poor students in our society whose parents are economically weak.As soon as I watched her video on 17th June'21.I personally helped her by transferring Rs11000/-in her account.