सोमवार, 9 जनवरी 2017

कश्यप समाज जागरूकता सम्मेलन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न


‘वीरसेना हरियाणा’ को दिल से सलाम! समाज को कोटि-कोटि नमन!!
*********
गत 8 जनवरी, 2017 को हरियाणा के करनाल जिले की कश्यप राजपूत धर्मशाला के पावन प्रांगण में हमारे देश व समाज के सच्चे सैनिक भाई सोनू कश्यप के सद्प्रयासों से कश्यप समाज जागरूकता सम्मेलन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन की खास-खास बातें इस प्रकार रहीं:-
*
-इस सम्मेलन में समाज के हर वर्ग बच्चे, बूढ़े, नौजवान, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ, कर्मचारी, मजदूर, दुकानदार, विद्यार्थी आदि ने बड़ी उमंग, उत्साह एवं जज्बे के साथ भागीदारी की।
-खेल एवं अन्य विभिन्न राष्ट्रीय प्रतिस्पद्धाओं में स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतने वाली होनहार बेटियों को समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया व आशीर्वाद दिया।
-हरियाणा के कश्यप समाज के सर्वांगीण विकास एवं चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई।
-फौजी भाई सोनू कश्यप के निर्देशन में तैयार हुई ‘वीर सेना अकादमी’ समाज के होनहार युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए पूर्ण प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने के लिए एक आदर्श अभियान शुरू कर चुकी है। इससे नौजवान साथियों की सेना में भर्ती होने की उम्मीदों को नए पंख लगे हैं।
*
मैंने अपने सम्बोधन में निम्नलिखित बिन्दुओं पर खास जोर दिया:-
*
1. समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सतत शिक्षा, संघर्ष, जागरूकता एवं एकता की आवश्यकता है।
2. हमें अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा पर भी जोरे देना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक स्वरोजगार स्थापित हो सकें और स्वाभिमान एवं स्वालंबन की राह मजबूत हो सके।
3. समाज को छलने व धोखा देने वाले स्वार्थी एवं अति महत्वाकांक्षी समाज के कथित ठेकेदारों, नेताओं व राजनीतिक लोगों का बहिष्कार किया जाए और उन्हें फूलों की बजाय जूतों की माला पहनाई जाए।
4. एक पारदर्शी, निष्ठावान एवं समाज समर्पित सामाजिक नेतृत्व तंत्र खड़ा करने के लिए नए जुनूनी, जज्बाती एवं कर्मठ समाजसेवी युवाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
5. राजनीतिक पार्टियों द्वारा थोपे गए कठपुतली सामाजिक नेताओं की बजाय समाज द्वारा समर्थित एवं घोषित लोगों को राजनीतिक पार्टियों में जगह मिलनी चाहिए, तभी समाज की आवाज बुलन्द तरीके से विधानसभा से लेकर संसद तक गूंज पायेगी।
6. सामाजिक कुरीतियों, रूढ़ियों एवं व्यवसनों के उन्मूलन के लिए योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक अभियान चलाने की आवश्यकता है।
7. जब तक हाशिये पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक की सुध नहीं ली जायेगी, समाज सही मायने में विकसित नहीं हो जायेगा।
8. समाज की 36 बिरादरी के साथ आपसी सहयोग एवं समन्वय बनाकर चलने व जाति-पाति व धर्म-मजहब का जहर घोलने वाले एवं संकीर्ण सियासत करने वाले लोगों से बचने की आवश्यकता है।
9. फौजी सोनू कश्यप, देव कश्यप, लोकेन्द्र कश्यप, प्रदीप कश्यप, चांद कश्यप, अशोक कश्यप, चांदीराम कश्यप, कश्मीर कश्यप, सतीश कश्यप, शिव कुमार कश्यप, प्रदीप कश्यप, संजय कश्यप, मन्नू कश्यप आदि सैंकड़ों व हजारों की संख्या में समाज की नई उम्मीद बनकर उभरने वाले नए उज्ज्वल युवा सितारों व समाज के प्रति सच्ची व समर्पित निष्ठा रखने वाले युवा मित्रों पर नाज होना और उन्हें समाज के लिए कुछ कर दिखाने का मौका मिलना चाहिए।
10. सभी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों में काम करने वाले समाजसेवियों को समाजहित में एक मंच पर बैठकर समाज उन्नति एवं विकास के लिए एक साथ बैठकर विचार-मन्थन करने एवं निजी महत्वाकांक्षाओं/हितों को त्यागकर एक-दूसरे का सहयोग व सम्मान करने का सच्चा संकल्प करने की आवश्यकता है।
*













आदरणीय मित्रों! आपकी अनमोल प्रतिक्रियों का हमेशा की तरह इंतजार रहेगा और उनका दिल की गहराईयों से स्वागत होगा। धन्यवाद एवं आभार सहित,
*
आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Supperb
A very nice begin

Unknown ने कहा…

Kashyap samaj jindabad