गुरुवार, 25 मई 2017

राजेश कश्यप को ‘समाज गौरव-सम्मान’ से नवाजा गया


राजेश कश्यप को ‘समाज गौरव-सम्मान’ से नवाजा गया
*******


टिटौली निवासी युवा समाजसेवी राजेश कश्यप को महर्षि कश्यप जयन्ती महोत्सव में मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी जी एवं कश्यप समाज के सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया ने ‘समाज-गौरव सम्मान’ से नवाजते हुए शॉल व पगड़ी भेंट की। उन्हें यह सम्मान यमुनानगर में महर्षि कश्यप जयन्ती के अवसर पर आयोजित भव्य महोत्सव में दिया गया। इस अवसर पर सरपरस्त श्री मतौरिया ने राजेश कश्यप की उपलब्धियों एवं सामाजिक योगदान की मुक्त-कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुमुख प्रतिभा के धनी हैं और हमारे देश व समाज का गौरव हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजेश कश्यप ‘टिटौली’ ने रचनात्मक लेखन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय नाम कमाया है और ‘डॉ. अंबेडकर फैलोशिप सम्मान-2003’, ‘सन्त कबीर सम्मान-2006’,‘सीएसआर’, सी.एस.आर. मि. इंटेलेक्चूअल अवार्ड-2010, ‘डॉ. अम्बेडकर-रत्न अवार्ड-2010’, ‘शहीद चन्द्रशेखर आजाद अवार्ड’ 2012, ‘दैनिक भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड-2012’, ‘सिम्मी मरवाह युवा पत्रकार अवार्ड-2014’, ‘प्रज्ञा साहित्य सम्मान-2015’, ‘चौधरी रणबीर सिंह राष्ट्रीय गौरव अवार्ड-2016’, ‘राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ और ‘राह-ग्रूप बैस्ट सोशल वर्कर अवार्ड-2016’ आदि दो दर्जन भर प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करके अपने समाज का नाम रोशन किया है। सरपरस्त मतौरिया ने आगे कहा कि राजेश कश्यप पिछले पन्द्रह वर्षों से समाज की उन्नति एवं विकास में सतत सक्रिय सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं और समाज को एकजूट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजेश कश्यप को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: