शनिवार, 8 मई 2010

‘बादशाह माछरी-मामले’ पर आपातकालीन-चिन्तन बैठक ९ मई, २०१० को होगी

बैठक की घोषणा करते हुए रोहतक जिले के प्रधान राजेश कश्यप
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा कल ९ मई, रविवार को स्थानीय चौधरी छोटूराम धर्मशाला में सुबह १० बजे ‘आपातकालीन-चिन्तन बैठक’ बुलाई गई है। ये जानकारी देते हुए सभा के प्रधान राजेश कश्यप ने आगे बताया कि यह बैठक सोनीपत जिले के बादशाह माछरी गाँव में दबंगों द्वारा कश्यप समाज के एक अत्यन्त गरीब पिछड़े परिवार को बेघर एवं बर्बाद किये जाने और प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी कोई मदद न किये जाने के मुद्दे पर चिंतन करने के लिए बुलाई गई है। श्री कश्यप ने आगे बताया कि इस बैठक में रोहतक के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा रोहतक, महम, कलानौर, लाखनमाजरा व सांपला आदि पाँचों ब्लॉकों के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारीगण भाग लेंगे। प्रधान राजेश कश्यप ने बताया कि गत २० अपै्रल से ईश्वर सिंह का पीड़ित परिवार गाँव के बाहर गन्दगी में झाड़ियों के बीच खुल आसमान में भूखा, प्यासा पड़ा है और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दे चुका है, लेकिन प्रशासनिक तौरपर अथवा सरकार की तरफ से उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है। मासूम बच्चे वर्दी व किताबों के बगैर स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। इन्हीं सब घटनाक्रम के मद्देनजर बैठक में व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। सभा के प्रधान राजेश कश्यप ने प्रशासन एवं सरकार से पुन: अपील की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत उनकी सुध ली जाये और उसे न्याय दिलवाया जाये, वरना कश्यप समाज न्याय पाने एवं अपने हकों को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर हो सकता है।
समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित सम्बंधित समाचार कटिंग्स
दैनिक भास्कर , ८ मई , २०१०

दैनिक हरिभूमि , ८ मई , २०१०

कोई टिप्पणी नहीं: