बुधवार, 12 मई 2010

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमन्त्री के समक्ष दु:खड़ा रोया, मुख्यमन्त्री ने दिया मदद को पूर्ण आश्वासन

१० मई, नई दिल्ली।
आज प्रात: १० बजे ‘बादशाहपुर-माछरी मामले’ के सन्दर्भ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का २१ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के साथ ९, पं. पंन्तमार्ग कार्यालय में हरियाणा के माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समक्ष पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय दिलाने एवं आर्थिक मदद प्रदान करने का ज्ञापन लेकर उपस्थित हुआ। माननीय मुख्यमन्त्री ने प्रतिनिधि मण्डल एवं पीड़ित परिवार के सदस्यों की फरियाद बड़ी गम्भीरता से लगभग १० मिनट तक सुनी और ज्ञापन एवं मांगों के सन्दर्भ में तुरन्त कार्यवाही करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का पूरा आश्वासन दिया और तत्काल मामले के सन्दर्भ में तत्काल उपायुक्त सोनीपत से रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिये। प्रतिनिधि मण्डल एवं पीड़ित परिवार जिस आशा एवं विश्वास के साथ माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पास गया था, वो मुख्यमन्त्री के पूर्ण आश्वासन से संतुष्ट होकर वापिस लौट आया।

प्रतिनिधि मण्डल में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुन्दर सिंह कश्यप, रोहतक जिले के प्रधान राजेश कश्यप, रोहतक ब्लॉक के प्रधान महेन्द्र सिंह कश्यप, ब्लॉक बापौली (पानीपत) के उपप्रधान पे्रम कश्यप, सोनीपत जिले के प्रधान जयभगवान कश्यप, सोनीपत के गंगा सिंह कश्यप, गढ़ी सराय के धर्मपाल कश्यप, भैंसवाल के ताराचन्द नम्बरदार, मुन्शीराम, सूबे सिंह के अलावा पीड़ित परिवार से ओमबीर, सुरेन्द्र, धनपति, सुनीता, पूनम, सावित्रि, पतौरी, आंचल, हिमांशी, आरती, साहिल, रोहित व अजय आदि शामिल थे।

ज्ञापन


सेवा में,
चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी,
माननीय मुख्यमन्त्री,
हरियाणा सरकार।

विषय : ‘बादशाहपुर-माछरी’ के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं आर्थिक मदद दिलवाने हेतु।

श्रीमान् जी,

सविनय निवेदन है कि गत माह २० अपै्रल, २०१० को बादशाहपुर माछरी के एक अति गरीब पिछड़े क’यप परिवार के मुखिया श्री ईश्वर सिंह सुपुत्र श्री शीशराम के मकान को श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री रूपचन्द जैसे कुछ दबंग लोगों ने सुनियोजित षड़यन्त्र के तहत मुकदमें में हराकर बिना किसी अदालती नोटिस दिए उनकी अनुपस्थिति में जे.सी.बी. मशीनों से ढ़हा दिया और मकान का सारा सामान मिट्टी में मिला दिया और कीमती सामान लूट लिया।

महोदय,

तब से लेकर आज तक पीड़ित परिवार के मुखिया अपनी पत्नी के अलावा तीन शादीशुदा लड़कों, उनकी पत्नियों एवं बच्चों सहित २० सदस्यीय परिवार को लेकर गाँव के बाहर गन्दगी में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है। आज पीड़ित परिवार दाने-दाने को लेकर मोहताज बना हुआ है। बच्चों का वर्दी, कापी, किताब, फीस के अभाव में स्कूल में दाखिला भी नहीं हो पाया है। प्रशासनिक तौरपर इनकी अब तक कोई मदद नहीं की गई है।

अत: मुख्यमन्त्री महोदय, हरियाणा कश्यप समाज आपसे बड़ी मार्मिक अपील करता है कि दबंगों द्वारा बेघर व बर्बाद किए गए पीड़ित परिवार को शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलवाएं, दोषी दबंगों एवं मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्त सजा दें, पीड़ित परिवार का मकान बनवाएं और उसकी आर्थिक तौरपर करें।

मुख्यमन्त्री महोदय,

समस्त कश्यप समाज को आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप समाज की माँगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करेंगे। इसी आशा एवं विश्वास के साथ,

धन्यवाद सहित,
आपका शुभाकांक्षी,
-प्रतिनिधि मण्डल,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा,
एवं पीड़ित परिवार।



हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त श्री बलजीत मतौरिया द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को दिये गये मांग पत्र का छायाचित्र


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रतिनिधि मण्डल एवं पीड़ित परिवार द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को दिये गये ज्ञापन का छायाचित्र



हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को दिये गये ज्ञापन का छायाचित्र

कोई टिप्पणी नहीं: