बुधवार, 12 मई 2010

‘बादशाहपुर माछरी-मामले’ को लेकर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक कार्यकारिणी की ‘आपातकालीन-चिन्तन बैठक’ संपन्न





‘बादशाहपुर माछरी-मामले’ को लेकर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक कार्यकारिणी की ‘आपातकालीन-चिन्तन बैठक’ संपन्न
मई, रोहतक।बादशाहपुर माछरी-मामलेको लेकर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा स्थानीय चौधरी छोटूराम धर्मशाला में सभा कार्यकारिणी कीआपातकालीन-चिन्तन बैठकबुलाई गई। बैठक के अध्यक्ष कश्यप समाज के सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया एवं संयोजक सभा के प्रधान राजेश कश्यप थे। इस आपातकालीन चिन्तन बैठक में कश्यप समाज ने सरकार से पुरजोर माँग की है कि वे दबंगों द्वारा बेघर बर्बाद किए गए परिवार को शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलवाए, दोषी दबंगों एवं मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्त सजा दी जाए, पीड़ित परिवार का मकान बनवाया जाए और उसकी आर्थिक तौरपर मदद की जाए। यदि सरकार उनकी मांगों को शीघ्र स्वीकार नहीं करती है तो केवल समस्त कश्यप समाज सिर पर कफन बांधकर उतरेगा, बल्कि समाज दलित एवं पिछड़े वर्ग के अन्य संगठनों की मदद लेने से भी नहीं हिचकेगा। बैठक में बादशाहपुर माछरी के पीड़ित परिवार के चार सदस्यों ओमबीर, सुरेन्द्र, जयलाल, गंगा सिंह ने दबंगों एवं पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार का दर्द सांझा किया तो माहौल एकाएक गरमा गया। बैठक में लगभग सभी वक्ताओं ने बादशाहपुर माच्छरी-मामले की कड़े शब्दों में भरसक निन्दा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार से कड़ा आग्रह किया और न्याय मिला तो सरकार से टकराने की भी चेतावनी दी। इन सब मांगों को लेकर प्रधान राजेश कश्यप के नेतृत्व में कश्यप समाज का प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार सहित कल मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेगा। आपातकालीन चिन्तन बैठक में जब एकाएक हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के सरपरस्त डा.गजानंद वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया, प्रदेश प्रवक्ता रोहताश सिंहमार, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महाराज बलबीर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीभगवान दहिया जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी बादशाहपुर माछरी-मामले में समर्थन देने पहुँचे तो कश्यप समाज दंग रह गया। बैठक संचालक राजेश कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि कश्यप समाज को दलितों एवं पिछड़े वर्ग के संगठनों का भारी नैतिक समर्थन हासिल हो चुका है। यदि सरकार कश्यप समाज द्वारा शांतिपूर्वक एवं अनुशासनबद्ध तरीके से की गई मांगों को स्वीकृत नहीं करती है तो मजबूरीवश उन्हें अन्य संगठनों को भी आमंत्रित करना पड़ सकता है। बैठक में अपना दर्द सुनाने आए पीड़ित परिवार के सदस्यों को कश्यप समाज की तरफ से १०,२०० रूपये की तात्कालिक सहायता राशि सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया एवं उपप्रधान रोहताश सिंह कश्यप ने संयुक्त रूप से प्रदान की। प्रधान राजेश कश्यप ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, असहायों की आपातकाल में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिएमहर्षि कश्यप कल्याण कोशकी स्थापना की भी घोषणा की, जिसका समाज के सभी वर्गों ने स्वागत किया। आपापकालीन चिन्तन बैठक को सभा के सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया, संयोजक एवं हरियणा कश्यप राजपूत सभा के प्रधान राजेश कश्यप, सभा के अन्य वरिष्ठ पदधिकारियों महेन्द्र सिंह कश्यप, अजय कश्यप, सत्यवान कश्यप, रोहताश कश्यप, जगबीर कश्यप के अलावा डा. गजानंद वर्मा, मनजीत सिंह दहिया, महाराज बलबीर दास, रोहताश सिंहमार, जयभगवान दहिया आदि ने संबोधित किया। बैठक में सभा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी प्रदीप कश्यप, अन्नू कश्यप, बलबीर कश्यप, सुरेश कश्यप आदि विशेष तौरपर उपस्थित थे।

सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया




हरियणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप


पीड़ित परिवार के  सदस्य ओमबीर

राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महाराज बलबीर दास
हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के सरपरस्त डा.गजानंद वर्मा

हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया




कोई टिप्पणी नहीं: